हेल्थकेयर सर्विसेज के मामले में इंडिया ने काफी तरक्की की है। आज दुनिया के कई देशों के लोग इलाज कराने के लिए भारत आते हैं। फार्मा और हॉस्पिटल इंडस्ट्री का मानना है कि अगर सरकार यूनियन बजट में हेल्थकेयर सेक्टर के लिए बड़े ऐलान करती है तो इंडिया दुनिया में स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में नंबर वन बन सकता है। इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार को यूनियन बजट में हेल्थकेयर के लिए आवंटन बढ़ाने के साथ ही रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) पर होने वाले खर्च पर टैक्स-छूट देनी चाहिए।