Get App

कैंसर का इलाज, सस्ती दवाओं से लेकर 'डेकेयर' तक...हेल्थ सेक्टर को बजट में क्या मिला, जानें यहां

Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थ सेक्टर के लिए भी बजट में कई घोषणाएं की हैं, जिसमें कैंसर का इलाज से लेकर दवाओं को सस्ता करना शामिल है। हेल्थ सेक्टर के लिए बजट में जो बड़े ऐलान किए गए हैं उनमें, भारत में मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा उपलब्ध करवाया जाएगा, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज आसान कराना शामिल हैं। हेल्थ सेक्टर को बजट में और क्या मिला, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 1:10 PM
कैंसर का इलाज, सस्ती दवाओं से लेकर 'डेकेयर' तक...हेल्थ सेक्टर को बजट में क्या मिला, जानें यहां
हल्थे सेक्टर को लेकर बजट में हो गया बड़ा ऐलान

Custom Duty on Cancer Medicine: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में देश का आम बजट 2025 लोकसभा में पेश कर दिया है। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार देश के आम बजट किया। वहीं संसद में पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर को लेकर काफी कुछ ऐलान किया है। हेल्थ सेक्टर को लेकर बजट में मोदी सरकार का फोकस कैंसर पर ज्यादा रहा। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी।

कैंसर की दवाएं सस्ती

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2025-26 में स्वास्थ्य को लेकर अहम घोषणा की है। बजट 2025 में सरकार ने अहम ऐलान करते हुए कैंसर समेत गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली 36 दवाओं पर कस्‍टम ड्यूटी को पूरी तरह से खत्‍म कर दिया है। ऐसे में अब इन दवाओं के दाम कम हो जाएंगे। बजट में सरकार ने ऐलान किया कि, अगले फाइनेंशिल ईयर 2025-26 में 200 कैंसर सेंटर की स्थापना की जाएगी। पिछले कुछ सालों में कैंसर के मामले में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। जिसको देखते हुए सरकार ने अब यह बड़ा फैसला किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें