Custom Duty on Cancer Medicine: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में देश का आम बजट 2025 लोकसभा में पेश कर दिया है। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार देश के आम बजट किया। वहीं संसद में पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर को लेकर काफी कुछ ऐलान किया है। हेल्थ सेक्टर को लेकर बजट में मोदी सरकार का फोकस कैंसर पर ज्यादा रहा। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी।
