यूनियन बजट 2025 से पहले इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों और इकोनॉमिस्ट्स ने सरकार को इनकम टैक्स में कमी करने की सलाह दी है। इंफोसिस के पूर्व सीएफओ और आरिन कैपिटल के चेयरमैन टीवी मोहनदास पई ने भी सरकार को लोगों पर इनकम टैक्स का बोझ घटाने की सलाह दी है। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया था। सीएनबीसी-टीवी18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इनकम टैक्स में कमी की अपनी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि सरकार को इनकम टैक्स का ऐसा फ्रेमवर्क बनाना होगा, जिसमें टैक्स चुकाने के बाद भी लोगों के हाथ में अच्छे पैसे बच सके।
