यूनियन बजट 2025 में इनकम टैक्स में कमी हो सकती है। इकोनॉमिस्ट्स ने सरकार को कंजम्प्शन बढ़ाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि कंजम्प्शन बढ़ाने से इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ेगी। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार सालाना 15 लाख रुपये तक की आमदनी वाले टैक्सपेयर्स को राहत दे सकती है। सवाल है कि क्या सरकार इनकम टैक्स एग्जेम्प्शन, रिबेट और डिडक्शन के नियमों में भी बदलाव करेगी? इसका पता तो 1 फरवरी को चलेगा। लेकिन आपके लिए फिलहाल यह जान लेना जरूरी है कि इनका मतलब क्या है।