क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों की नजरें 1 फरवरी पर लगी हैं। उन्हें उम्मीद है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2025 में क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के नियमों का ऐलान करेंगी। वित्तमंत्री ने यूनियन बजट 2022 में क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले मुनाफे और ट्रांजेक्शन पर टैक्स लगाया था। तब यह कहा गया था कि सरकार बाद में व्यापक चर्चा के बाद इस बारे में नियमों का ऐलान करेगी। लेकिन, अभी तक क्रिप्टोकरेंसी के व्यापक नियम और कानून सरकार ने पेश नहीं किए हैं।