यूनियन बजट में सरकार की इनकम और खर्च का प्लान होता है। इसमें सरकार टैक्स के नियमों में भी बदलाव का ऐलान करती है। नई वेल्फेयर स्कीम का ऐलान करती है और पुरानी स्कीम का आवंटन बढ़ाती है। इसलिए यूनियन बजट में आम लोगों की दिलचस्पी होती है। उन्हें बजट में टैक्स का बोझ घटाने वाले ऐलान का इंतजार रहता है। इस बार मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स को टैक्स में राहत मिलने की काफी ज्यादा उम्मीद है। उनका मानना है कि पिछले दो-तीन सालों में तेजी से बढ़ती महंगाई ने उनकी मुश्किल काफी बढ़ा दी है। ऐसे में अगर सरकार यूनियन बजट में उनके लिए कुछ ऐलान करती है तो उन्हें काफी खुशी होगी।
