इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री को 1 फरवरी को खुशखबरी मिल सकती है। सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव कर सकती है। सरकार देश में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स का उत्पादन बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रही है। इससे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी आ सकती है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का उत्पादन बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए सरकार की तरफ से की स्कीम शुरू की गई हैं।