यूनियन बजट 2025 पेश होने में दो हफ्ते से कम समय रह गया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को दिन में 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी। सरकार ने इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है। इस बार बजट से पहले मिडिल क्लास बहुत उत्साहित है। इसकी वजह इनकम टैक्स घटने की उम्मीद है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को इनकम टैक्स से मिडिल क्लास को राहत देने का बड़ा ऐलान कर सकती हैं। सवाल है कि इससे आपका टैक्स कितना कम हो जाएगा?
