Get App

Budget 2025: बजट में पीएम किसान का पैसा बढ़कर होगा 10,000 रुपये! सरकार बजट में करेगी ऐलान?

Budget 2025: 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से किसानों को बड़ी उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत मिलने वाली सालाना 6,000 रुपये की किश्त को बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की चर्चा जोरों पर है। यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2025 पर 6:30 AM
Budget 2025: बजट में पीएम किसान का पैसा बढ़कर होगा 10,000 रुपये! सरकार बजट में करेगी ऐलान?
Budget 2025: 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से किसानों को बड़ी उम्मीदें हैं।

Budget 2025: 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से किसानों को बड़ी उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत मिलने वाली सालाना 6,000 रुपये की किश्त को बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की चर्चा जोरों पर है। यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा, और किसानों की नजरें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संभावित ऐलानों पर टिकी हैं।

क्या है पीएम-किसान योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देना है। योजना के तहत हर साल किसानों को तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाते हैं। यह पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। अब तक सरकार ने इस योजना के तहत 18 किश्तें जारी की हैं। फरवरी 2025 में 19वीं किश्त मिलने की उम्मीद है।

पैसा बढ़ाने की जरूरत क्यों?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें