यूनियन बजट तैयार करने की प्रक्रिया 4-5 महीने पहले शुरू हो जाती है। इसके लिए एक खास टीम बनाई जाती है। इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और वित्त मंत्रालय के टॉप लेवल के अफसर शामिल होते हैं। वित्त मंत्रालय के अफसर दूसरे सभी मंत्रालयों के नए वित्त वर्ष के प्लान के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वे दूसरे मंत्रालय के सेक्रेटरी लेवल के अधिकारियों से बातचीत करते हैं। इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्थाओं, अलग-अलग सेक्टर्स के एक्सपर्ट्स और इकोनॉमिस्ट्स के साथ भी बजट को लेकर व्यापक चर्चा होती है।
