Get App

Budget 2025: सालाना 15 लाख तक की इनकम वाले टैक्सपेयर्स के लिए घटेगा टैक्स, 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण करेंगी ऐलान

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई 24 दिसंबर को बैठक में इकोनॉमिस्ट्स ने मिडिल क्लास को टैक्स से राहत देने की सलाह दी थी। उनका कहना था कि तेजी से बढ़ते इनफ्लेशन खासकर फूड इनफ्लेशन ने मिडिल क्लास पर दबाव काफी बढ़ा दिया है। टैक्स में राहत देने से उनके हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे, जिससे कंजम्प्शन बढ़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 10:36 AM
Budget 2025: सालाना 15 लाख तक की इनकम वाले टैक्सपेयर्स के लिए घटेगा टैक्स, 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण करेंगी ऐलान
अभी इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम में 10 लाख रुपये से ज्यादा सालाना इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगता है।

सरकार 15 लाख रुपये तक की इनकम वाले टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा दे सकती है। इसका ऐलान यूनियन बजट 2025 में होगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश करेंगी। इसमें वह 15 लाख रुपये तक की इनकम वाले लोगों को टैक्स में रियायत का ऐलान कर सकती हैं। सरकार के इस ऐलान से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी। इनफ्लेशन खासकर खानेपीने की चीजों की बढ़ती कीमतों ने मिडिल क्लास पर दबाव बढ़ा दिया है। कंजम्प्शन पर इसका असर पड़ रहा है।

1 फरवरी को निर्मला सीतारमण कर सकती हैं ऐलान

सरकार से जुड़े दो सूत्रों ने बताया कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2025 को टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत का ऐलान कर सकती हैं। सरकार के इस कदम से करोड़ों टैक्सपेयर्स को फायदा होगा। खासकर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में रहने वाले टैक्सपेयर्स को बहुत राहत मिलेगी। बढ़ती महंगाई और टैक्स के ज्यादा बोझ से 10-15 लाख तक सालाना सालाना इनकम वाले परिवारों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

अभी 10 लाख से ज्यादा इनकम पर 30 फीसदी टैक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें