यूनियन बजट 2025 पेश होने में तीन हफ्ते से कम समय बचा है। वित्तमंत्री 1 फरवरी को इनकम टैक्सपेयर्स को राहत दे सकती हैं। इकोनॉमिस्ट्स और इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने सरकार को इनकम टैक्स घटाने की सलाह दी है। उनकी दलील है कि अगर सरकार इनकम टैक्स में कमी करती है तो इससे लोगों के हाथ में खर्च के लिए ज्यादा पैसे बचेंगे। इससे कंजम्प्शन बढ़ेगा। जीडीपी ग्रोथ तभी बढ़ेगी जब इकोनॉमी में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के इन 5 ऐलान से टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिल सकती है।