Get App

Budget 2025: बजट से पहले क्यों मनाई जाती है हलवा सेरेमनी? जानें इसका महत्व और इतिहास

Budget 2024: केंद्रीय बजट 2025 को पेश करने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश करेंगी। बजट से पहले हर साल की तरह इस बार भी हलवा सेरेमनी होगी। यह खास परंपरा भारतीय बजट परंपरा का अहम हिस्सा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 1:15 PM
Budget 2025: बजट से पहले क्यों मनाई जाती है हलवा सेरेमनी? जानें इसका महत्व और इतिहास
Budget 2024: केंद्रीय बजट 2025 को पेश करने में अब कुछ ही दिन बचे हैं।

Budget 2024: केंद्रीय बजट 2025 को पेश करने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश करेंगी। बजट से पहले हर साल की तरह इस बार भी हलवा सेरेमनी होगी। यह खास परंपरा भारतीय बजट परंपरा का अहम हिस्सा है। आइए जानते हैं, हलवा सेरेमनी का महत्व, इसका उद्देश्य और इससे जुड़ा इतिहास।

क्या है हलवा सेरेमनी?

हलवा सेरेमनी एक परंपरा है जो हर साल बजट पेश करने से पहले मनाई जाती है। बजट डॉक्यूमेंट पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी होती है। हलवा सेरेमनी का आयोजन नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट स्थित बजट प्रेस में होता है। इसमें बड़ी कढ़ाही में हलवा बनाया जाता है, जिसे वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय के अधिकारी आपस में बांटकर खाते हैं। इसके बाद बजट की छपाई का काम शुरू होता है।

अधिकारियों का 10 दिन का बंद रहना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें