Get App

Gold and Silver Hallmarking Expansion: कब बढ़ेगा गोल्ड हॉलमार्किंग का दायरा? जानिए बजट को लेकर क्या है इंडस्ट्रीज की उम्मीदें

दीपक सोनी ने कहा कि बजट में इंपोर्ट ड्यूटी 6% से घटाकर 3% करना चाहिए। जितनी इंपोर्ट ड्यूटी कम होगी, इंडस्ट्री में ग्रोथ होगी। IBX में आसानी से काम हो, इसके लिए सरकार और कुछ बदलाव करना चाहिए।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2025 पर 8:44 AM
Gold and Silver Hallmarking Expansion: कब बढ़ेगा गोल्ड हॉलमार्किंग का दायरा? जानिए बजट को लेकर क्या है इंडस्ट्रीज की उम्मीदें
GJC के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने कहा कि सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी नहीं बढ़ाने की उम्मीद है। डिजिटल गोल्ड की मांग है।

चांदी गहनों की भी हॉलमार्किंग होगी। सरकार चांदी के हॉलमार्किंग प्रस्ताव पर विचार कर रही है। हॉलमार्किंग को जरूरी बनाने पर विचार कर रही है। इंडस्ट्री ने की गहनों की हॉलमार्किंग की मांग कर रही है। स्टेकहोल्डर्स गहनों की हॉलमार्किंग चाहते हैं। हॉलमार्किंग से चांदी के ग्राहकों को फायदा होगा। सोने की हॉलमार्किंग से लोगों को फायदा हुआ। इंडस्ट्रीज का कहना है कि हॉलमार्किंग से लोगों का बाजार पर भरोसा बढ़ेगा।

बुलियन हॉलमार्किंग कब से?

बुलियन हॉलमार्किंग पर सरकार विचार कर रही है। सोने के बार और सिक्कों की हॉलमार्किंग जरूरी होगी। ज्वैलर्स को शुद्ध सोने की पहचानने में आसानी होगी। इंपोर्ट होने वाले बार, सिक्कों की शुद्धता प्रमाणित नहीं हुआ। 6 अंकों वाले HUID से हॉलमार्किंग होगी। सरकार इसी समस्या को दूर करना चाहती है।9 कैरेट के गहने की हॉलमार्किंग का प्रस्ताव है। अभी 14 कैरेट तक के गहनों की हॉलमार्किंग होती है। 9 कैरेट के गहनों की हॉलमार्किंग अभी जरूरी नहीं है। बड़ी मात्रा में होती है 9 कैरेट के गहनों की बिक्री है। ग्रामीण इलाकों, छोटे शहरों में बिक्री होती है। IBJA का कहना है कि 9 कैरेट के गहनों पर हॉलमार्किंग से लोगों का भरोसा बढ़ेगा।

बुलियन पर हॉलमार्किंग को लेकर तैयारी पूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें