Budget 2025 Intraday Top Calls: बजट 2025 के बहुप्रतिक्षित दिन यानी शनिवार 1 फरवरी को बाजार सधी हुई स्थिति में बढ़त के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 98.56 अंक या 0.13 प्रतिशत ऊपर 77599.13 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 21.55 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़ कर 23529.95 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1273 शेयर बढ़े। जबकि 373 शेयर गिरे। निफ्टी पर सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल, एनटीपीसी, अदाणी एंटरप्राइजेज और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
