यूनियन बजट 2025 से पहले मिडिल क्लास की उम्मीदें आसमान में हैं। उनका मानना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स घटांएगी। खासकर 10-15 लाख रुपये सालाना इनकम वाले लोगों को वह राहत दे सकती हैं। लेकिन, टैक्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि 1 फरवरी को सरकार के इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम में बदलाव करने की उम्मीद नहीं है। इसकी वजह यह है कि सरकार इनकम टैक्स की नई रीजीम का इस्तेमाल बढ़ाना चाहती है। इसलिए सरकार इनकम टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए नई रीजीम के लिए कुछ ऐलान कर सकती है। इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने वाले करीब 72 फीसदी इंडिविजुअल नई रीजीम का इस्तेमाल कर रहे हैं।