यूनियन बजट 2025 पेश होने की तारीख काफी नजदीक आ गई है। इनकम टैक्सपेयर्स खासकर 15-10 लाख सालाना इनकम वाले लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। अनुमान है कि कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए सरकार इनकम टैक्स में कमी कर सकती है। इससे लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे। इससे कंज्पम्शन बढ़ेगा। सूत्रों का कहना है कि सरकार कई विकल्पों पर विचार कर रही है। इस बारे में एक-दो दिन में अंतिम फैसला हो जाने की उम्मीद है।
