Get App

India Budget 2025: सरकार 25% के नए टैक्स स्लैब का ऐलान कर सकती है, जानिए क्या होगा फायदा

टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम इनकम वाले लोगों से सरकार को नाममात्र का रेवेन्यू हासिल होता है। इसलिए अगर सरकार सालाना 10 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स से छूट देती है तो इससे सरकार को ज्यादा नुकसान नहीं होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 1:24 PM
India Budget 2025: सरकार 25% के नए टैक्स स्लैब का ऐलान कर सकती है, जानिए क्या होगा फायदा
अभी इनकम टैक्स की नई रीजीम में सालाना 15 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगता है।

यूनियन बजट 2025 पेश होने की तारीख काफी नजदीक आ गई है। इनकम टैक्सपेयर्स खासकर 15-10 लाख सालाना इनकम वाले लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। अनुमान है कि कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए सरकार इनकम टैक्स में कमी कर सकती है। इससे लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे। इससे कंज्पम्शन बढ़ेगा। सूत्रों का कहना है कि सरकार कई विकल्पों पर विचार कर रही है। इस बारे में एक-दो दिन में अंतिम फैसला हो जाने की उम्मीद है।

राहत के दो विकल्पों पर विचार

सरकार मुख्य रूप से राहत के दो विकल्पों पर विचार कर रही है। इसमें पहला है 10 लाख सालाना इनकम को टैक्स से पूरी तरह से छूट। अभी इनकम टैक्स (Income Tax ) की नई और पुरानी रीजीम में टैक्स एग्जेम्प्शन लिमिट अलग-अलग है। पुरानी रीजीम में सालाना 2.5 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगता है। नई रीजीम में सालाना 3 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स से छूट हासिल है। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को इसे बढ़ाने की जरूरत है।

नया टैक्स स्लैब शुरू हो सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें