इनकम टैक्सपेयर्स खासकर नौकरी करने वाले लोगों को 1 फरवरी को खुशखबरी मिलने वाली है। सरकार इनकम टैक्स घटाने के साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने जा रही है। सीएनबीसी-टीवी18 ने 17 जनवरी को यह खबर दी है। सरकार इनकम टैक्स की नई रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाएगी। इससे नई रीजीम में टैक्सपेयर्स की दिलचस्पी बढ़ेगी। हालांकि, इस बारे में अंतिम फैसला प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (पीएमओ) में होगा। पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री इस मसले पर फैसला लेगी। उसके बाद यह प्रस्ताव पीएमओ में जाएगा।