Get App

बजट रियायतों पर एफएमसीजी शेयरों में आई तेजी शॉर्ट टर्म के लिए है - विजय खेमानी, Carnelian Asset Advisors

एफएमसीजी शेयरों में शनिवार को बजट में हुई घोषणाओं के चलते अच्छी तेजी आई। इस पर Carnelian Asset Advisors के विकास खेमानी का मानना ​​है कि यह बढ़त शॉर्ट टर्म के लिए है। उन्होंने मनीकंट्रोल को बताया कि मुझे लगता है कि जैसे-जैसे बाजार ऊपर जाएगा, यह रैली स्लो डाउन हो जाएगी जैसा कि हमने पिछली कुछ तिमाहियों में देखा था

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 7:37 PM
बजट रियायतों पर एफएमसीजी शेयरों में आई तेजी शॉर्ट टर्म के लिए है - विजय खेमानी, Carnelian Asset Advisors
Union Budget 2025- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 12 लाख रुपये की आय पर कोई आयकर नहीं लगाये जाने की घोषणा के बाद कंज्यूमर स्टेपल शेयरों में तेजी देखने को मिली

Union Budget 2025- बजट में हुई घोषणाओं के चलते एफएमसीजी शेयरों में शनिवार को अच्छी तेजी आई। लेकिन कारेलियन एसेट एडवाइजर्स के संस्थापक विकास खेमानी (Vikas Khemani, Founder, Carnelian Asset Advisors) का मानना ​​है कि यह बढ़त शॉर्ट टर्म के लिए है। बजट के बाद पैनल चर्चा में उन्होंने मनीकंट्रोल को बताया, "मुझे लगता है कि जैसे-जैसे बाजार ऊपर जाएगा, यह स्लो डाउन हो जाएगा जैसा कि हमने पिछली कुछ तिमाहियों में देखा था।" खेमानी ने कहा कि आयात कर में छूट जैसे हालिया नीतिगत उपाय से इसे अस्थायी बूस्ट मिल सकता है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आयात कर में इस मौजूदा छूट से मदद मिल सकती है। लेकिन मेरी राय में, ये केवल शॉर्ट टर्म ट्रेड्स है। लंबी अवधि के लिए कंजम्पशन सबसे अच्छी स्टोरी है।"

कंज्यूमर स्टेपल शेयरों में तेजी आई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की घोषणा के बाद कि 12 लाख रुपये की आय पर कोई आयकर नहीं लगाया जाएगा, इसमें तेजी देखने को मिली।

निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 4 प्रतिशत चढ़ा। ये सात महीने में इसकी सबसे ज्यादा बढ़त है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईटीसी, वरुण बेवरेजेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे एफएमसीजी खिलाड़ियों ने भी लगभग 4 प्रतिशत की बढ़त हासिल की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें