Union Budget 2025 : आज पेश होने वाले बजट में सबसे ज्यादा फोकस ग्रोथ पर रहने वाला है। CNBC-आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक मिडिल क्लास के लिए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। इनमें इनकम टैक्स में बड़े बदलाव की भी संभावना है। पूरी खबर बताते हुए CNBC-आवाज के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि सूत्रों के मुताबिक इस बार के बजट में ग्रोथ बढ़ाने पर खास फोकस होगा। कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए ठोस ऐलान होंगे। मीडिल क्लास के लिए कई कदम उठाए जा सकते हैं। इनकम टैक्स में बड़े बदलाव की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक कॉरपोरेट टैक्स में सीधे राहत की संभावना कम है। सरकार इस बजट में पोर्ट और रेलवे के लिए कैपेक्स बढ़ा सकती है।