Get App

ट्रंप के टैरिफ भारत की GDP ग्रोथ पर पड़ सकते हैं भारी, FY26 में लग सकता है 30-50 bps का झटका

अमेरिका का एक्स्ट्रा टैरिफ भारत की ओर से अमेरिका को निर्यात के लगभग तीन-चौथाई हिस्से को प्रभावित कर सकता है। अमेरिका को भारत की ओर से सामान का निर्यात जून 2025 में 23.53 प्रतिशत बढ़कर 8.3 अरब डॉलर हो गया। वित्त वर्ष 2025 में निर्यात 86 अरब डॉलर का रहा था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 7:31 PM
ट्रंप के टैरिफ भारत की GDP ग्रोथ पर पड़ सकते हैं भारी, FY26 में लग सकता है 30-50 bps का झटका
अमेरिका के एक्स्ट्रा 25 प्रतिशत टैरिफ भारतीय सामानों के लिए 27 अगस्त से लागू होंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए नए टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। 30 जुलाई को 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद ट्रंप ने 6 अगस्त को और 25 प्रतिशत का टैरिफ घोषित किया। यह एक्स्ट्रा टैरिफ रूस से तेल खरीद जारी रखने के लिए भारत पर पेनल्टी के तौर पर लगाया गया है। 30 जुलाई को घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो गया, जबकि एक्स्ट्रा 25 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा।

अमेरिका को एक्सपोर्ट होने वाले भारतीय सामानों पर लगाया गया एक्स्ट्रा 25 प्रतिशत टैरिफ, अगर लागू होता है तो वित्त वर्ष 2026 में जीडीपी ग्रोथ पर भारी पड़ सकता है। अर्थशास्त्रियों और ट्रेड एक्सपर्ट्स को डर है कि अमेरिका के कदम से निकट भविष्य में भारत की ग्रोथ रेट पर 30-50 बेसिस पॉइंट्स का असर पड़ेगा।

ट्रेड में रियायत के लिए भारत पर दबाव बनाने की कोशिश

वैसे ट्रंप के नए ऐलान को भारत से ट्रेड में रियायतें हासिल करने के मकसद से ज्यादा दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर छठे दौर की बातचीत के लिए 25 अगस्त को अमेरिकी टीम भारत आने वाली है। यह बातचीत कुछ मसलों पर अटकी हुई है। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अगर बातचीत नाकाम हो जाती है और टैरिफ लागू हो जाता है, तो इसका अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें