Tariff war : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय मंत्रिमंडल आज माइक्रो,स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज (MSMEs) के लिए वित्तीय सहायता पैकेज को मंजूरी दे सकता है,ताकि उन्हें हाई अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव का मुकाबला करने में मदद मिल सके। मंत्रिमंडल आज क्रेडिट फेसिलिटी उपायों को भी मंजूरी दे सकता है। इसके जरिए MSMEs ऋणों के लिए सरकार द्वारा बढ़ी हुई ऋण-गारंटी प्रदान की जाएगी। सरकार श्रम-प्रधान सेक्टरों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय करना चहती है।