GST reforms : विपक्ष शासित राज्यों ने मांग रखी है कि GST रेट राशनलाइजेशन के साथ 5 साल के लिए एडिशनल लेवी लगाई जाए। इन राज्यों को रेवेन्यू घटने की चिंता सता रही है। कल 29 अगस्त को एक साझा बैठक के बाद केरल के वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों का रेवेन्यू अभी भी GST लागू होने से पहले की तुलना में 5 फीसदी कम है। विपक्ष के राज्य रैशनलाइजेशन के खिलाफ नहीं लेकिन उन्हें राज्यों के रेवेन्यू की भी चिंता है। उनका कहना है कि रिफॉर्म के बाद जनता को इसका फायदा मिलना चाहिए।