Unemployment Rate: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे(PLFS) के अनुसार, मई 2025 में भारत की बेरोजगारी दर अप्रैल के 5.1% के मुकाबले बढ़कर 5.6% हो गई है। बेरोजगारी दर में यह बढ़ोतरी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में देखी गई और खास तौर पर यह युवाओं के बीच अधिक रही। 15-29 आयु वर्ग में ग्रामीण भारत में बेरोजगारी दर अप्रैल में 12.3% से बढ़कर मई में 13.7% हो गई। वहीं शहरी क्षेत्रों में युवा बेरोजगारी अप्रैल में 17.2% से बढ़कर मई में 17.9% हो गई। महिलाओं में बेरोजगारी दर के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मई में महिलाओं की बेरोजगारी दर 5.8% हो गई, जो इसी महीने पुरुषों के लिए दर्ज की गई 5.6% की बेरोजगारी दर से अधिक है।