Get App

Unemployment Rate: मई में बढ़ी भारत की बेरोजगारी दर, महिलाओं पर दिखा ज्यादा असर, जानिए क्या है आंकड़े

Unemployment Rate: बेरोजगारी दर में यह बढ़ोतरी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में देखी गई और खास तौर पर यह युवाओं के बीच अधिक रही। 15-29 आयु वर्ग में ग्रामीण भारत में बेरोजगारी दर अप्रैल में 12.3% से बढ़कर मई में 13.7% हो गई है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 10:07 PM
Unemployment Rate: मई में बढ़ी भारत की बेरोजगारी दर, महिलाओं पर दिखा ज्यादा असर, जानिए क्या है आंकड़े
मई के महीने में श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) में भी कमी आई है

Unemployment Rate: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे(PLFS) के अनुसार, मई 2025 में भारत की बेरोजगारी दर अप्रैल के 5.1% के मुकाबले बढ़कर 5.6% हो गई है। बेरोजगारी दर में यह बढ़ोतरी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में देखी गई और खास तौर पर यह युवाओं के बीच अधिक रही। 15-29 आयु वर्ग में ग्रामीण भारत में बेरोजगारी दर अप्रैल में 12.3% से बढ़कर मई में 13.7% हो गई। वहीं शहरी क्षेत्रों में युवा बेरोजगारी अप्रैल में 17.2% से बढ़कर मई में 17.9% हो गई। महिलाओं में बेरोजगारी दर के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मई में महिलाओं की बेरोजगारी दर 5.8% हो गई, जो इसी महीने पुरुषों के लिए दर्ज की गई 5.6% की बेरोजगारी दर से अधिक है।

काम करने वालों की संख्या में भी आई गिरावट

ऐसे ही करंट वीकली स्टेटस (CWS) में श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) में भी कमी आई है। बता दें कि ये 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का अनुपात मापती है इसमें वे लोग आते है जो तहत जो या तो काम कर रहे हैं या एक्टिव रूप से काम की तलाश में हैं, उनकी संख्या मई 2025 में 54.8% रही, जो अप्रैल में 55.6% से कम है। ग्रामीण LFPR 56.9%, जबकि शहरी LFPR 50.4% रही। इस आयु वर्ग के पुरुषों के लिए ग्रामीण और शहरी LFPRs में अप्रैल में क्रमशः 79.0% और 75.3% से थोड़ी गिरावट आई, जो 78.3% और 75.1% हो गई।

श्रमिक जनसंख्या अनुपात भी घटा 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें