Get App

Q2 GDP : GDP में जबरदस्त उछाल, क्या इकोनॉमी में इस तेजी के बावजूद रेट कट की गुंजाइश है बाकी?

Q2 GDP : जिन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है उनमें मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ 2.2 फीसदी से बढ़कर 9.1 फीसदी पर, इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 3 फीसदी से बढ़कर 4.4 फीसदी पर, फाइनेंस एंड रियल एस्टेट ग्रोथ 7.2 फीसदी से बढ़कर 10.2 फीसदी पर पहुंच गई है। अमेरिका के साथ टैरिफ को लेकर उतार-चढ़ाव के बावजूद एक्सपोर्ट ग्रोथ 3 फीसदी से बढ़कर 5.6 फीसदी पर आ गई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 12:56 PM
Q2 GDP : GDP में जबरदस्त उछाल, क्या इकोनॉमी में इस तेजी के बावजूद रेट कट की गुंजाइश है बाकी?
HSBC का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर GDP बढ़कर 8.2 फीसदी पर रहा है। इकोनॉमी को GST कट और लो बेस का फायदा मिला है

Indian Economy : US टैरिफ के बावजूद देश की GDP में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। दूसरी तिमाही में देश की ग्रोथ रेट 6 तिमाही में सबसे ज्यादा रही है। दूसरी तिमाही में GDP सालाना आधार पर 5.6 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी पर रही है, जबकि पछली तिमाही में ये 7.8 फीसदी पर थी। ग्रोथ को ग्रामीण डिमांड और मैन्युफैक्चरिंग से सपोर्ट मिला है।

जिन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है उनमें मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ 2.2 फीसदी से बढ़कर 9.1 फीसदी पर, इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 3 फीसदी से बढ़कर 4.4 फीसदी पर, फाइनेंस एंड रियल एस्टेट ग्रोथ 7.2 फीसदी से बढ़कर 10.2 फीसदी पर पहुंच गई है। अमेरिका के साथ टैरिफ को लेकर उतार-चढ़ाव के बावजूद एक्सपोर्ट ग्रोथ 3 फीसदी से बढ़कर 5.6 फीसदी पर आ गई है। इसके अलावा इंडस्ट्रीज ग्रोथ 3.8 फीसदी से बढ़कर 7.7 फीसदी और services ग्रोथ 7.2 फीसदी से बढ़कर 9.2 फीसदी पर पहुंच गई है।

जीडीपी पर सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल की राय

अनुज सिंघल ने कहा कि सुनो गौर से दुनिया वालों, चाहे जितना जोर लगा लो, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी। 8.2 फीसदी की GDP ग्रोथ और वो भी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी की, ये अपने में बहुत बड़ी बात है। ये वक्त बाजार पर स्ट्रक्चरली बुलिश रहने का है। इस समय भारत सबसे बेहतरीन मैक्रो पोजीशन में है। मजबूत इकॉनमी, कम महंगाई और कम ब्याज दरों का तड़का बाजार में नया जोश भर सकता है। यही नहीं,अभी तो GST कटौती का असली असर दिखना बाकी है। अगर GDP का आंकड़ा 10 फीसदी को हिट कर दे तो भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। अब तक तमाम देशों ने सिर्फ 10 फीसदी ग्रोथ के सपने देखे हैं। भारत की इकॉनमी 10% ग्रोथ दिखा सकती है। निफ्टी में 26,500 और बैंक निफ्टी में 60,000 के बड़े लक्ष्य जल्दी हिट होंगे। उसके बाद इन टारगेट को और ट्रेलिंग SL को ऊपर लेकर आएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें