वर्ल्ड बैंक ने वैश्विक आर्थिक कमजोरी और पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता के बीच चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान को 0.4 प्रतिशत घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है। वर्ल्ड बैंक ने अपने पिछले अनुमान में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की ग्रोथ रेट 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। अपने द्विवार्षिक रीजनल आउटलुक में वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत में वित्त वर्ष 2024-25 में वृद्धि निराशाजनक रही, क्योंकि निजी निवेश की ग्रोथ धीमी रही और पब्लिक कैपिटल एक्सपेंडिचर यानि कैपेक्स सरकारी लक्ष्यों को पूरा नहीं कर सके।