Get App

BPSC AE Admit Card 2025 : दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, यहां से डाउनलोड करें हॉल टिकट

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएस) में असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए फॉर्म भरने वाली छात्रों के लिए यह खबर जरूरी है। आयोग ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिसे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आज जारी एडमिट कार्ड के लिए परीक्षा 17 से 19 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 1:34 PM
BPSC AE Admit Card 2025 : दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, यहां से डाउनलोड करें हॉल टिकट

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएस) में असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए फॉर्म भरने वाली छात्रों के लिए यह खबर जरूरी है। आयोग ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिसे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आज जारी एडमिट कार्ड के लिए परीक्षा 17 से 19 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और पटना के कई परीक्षा केंद्रों में दो शिफ्ट में आयोजित होगी। यह भर्ती परीक्षा विज्ञापन संख्या 29/2025, 30/2025 और 31/2025 के तहत आयोजित की जा रही है।

BPSC AE का फॉर्म भरने वाले छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। ये हॉल टिकट सभी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन की जारी किए जाएंगे। इन्हें डाक या कूरियर से नहीं भेजा जाएगा।

बीपीएससी एई परीक्षा 2025 : शिफ्ट का समय

पहली शिफ्ट: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (पेपर 1, 3, 5)

दूसरी शिफ्ट: दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक (पेपर 2, 4, 6)

रिपोर्टिंग समय: उम्मीदवारों को परीक्षा से कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचना होगा।

दूसरी शिफ्ट के लिए भी रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10:00

सब समाचार

+ और भी पढ़ें