बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएस) में असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए फॉर्म भरने वाली छात्रों के लिए यह खबर जरूरी है। आयोग ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिसे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आज जारी एडमिट कार्ड के लिए परीक्षा 17 से 19 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और पटना के कई परीक्षा केंद्रों में दो शिफ्ट में आयोजित होगी। यह भर्ती परीक्षा विज्ञापन संख्या 29/2025, 30/2025 और 31/2025 के तहत आयोजित की जा रही है।