Get App

KEAM Rank List 2025 Released: सीईई ने जारी किया KEAM 2025 की रैंक लिस्ट, ऐसे करें चेक

KEAM Rank List 2025 Released: CEE ने KEAM 2025 की रैंक लिस्ट जारी कर दी है। छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in. पर जाकर अपनी रैंक चेक कर सकते हैं। रैंक जारी होने के बाद अब आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 7:52 PM
KEAM Rank List 2025 Released: सीईई ने जारी किया KEAM 2025 की रैंक लिस्ट, ऐसे करें चेक
सीईई ने KEAM 2025 की रैंक लिस्ट आज 1 जुलाई को जारी किया है

KEAM Rank List 2025 Released: केरल के एंट्रेंस एग्जाम आयुक्त कार्यालय (सीईई) ने KEAM 2025 की रैंक लिस्ट जारी कर दी है। इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in. पर जाकर अपनी रैंक चेक कर सकते हैं। रैंक जारी होने के बाद अब आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। सीईई ने KEAM 2025 की रैंक लिस्ट आज 1 जुलाई को जारी किया है। उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदु ने KEAM 2025 के परिणामों की घोषणा की, जो राज्य में प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

KEAM 2025 की रैंक लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आगे की काउंसलिंग और एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया पर नज़र बनाए रखें। किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक CEE वेबसाइट को चेक करते रहें।

कैसे चेक करें KEAM 2025 की रैंक लिस्ट

इस आसान स्टेप की मदद से आप अपना रैंक लिस्ट आसानी से देख सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें