CUET UG 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानी 22 मार्च को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)- अंडरग्रेजुएट (UG) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी। जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र जमा नहीं किए हैं। वे लास्ट टाइम में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए cuet.nta.nic.in पर जाकर समय सीमा से पहले अप्लाई कर सकते हैं। CUET 2025 आवेदन शुल्क भुगतान विंडो 23 मार्च, 2025 को रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी। उम्मीदवार 24 से 26 मार्च के बीच अपने एप्लीकेशन फॉर्म एडिट कर सकेंगे।