Get App

Mohammed Siraj: 'कभी किसी की बातों पर ध्यान...' टीम इंडिया में आते ही धोनी ने मोहम्मद सिराज को दी थी ये सलाह

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं कभी-कभी उनको ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हाल ही में सिराज ने बताया कि वह ऐसी ट्रोलिंग से कैसे निपटते हैं और इस पर अपना रिएक्शन दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 5:13 PM
Mohammed Siraj: 'कभी किसी की बातों पर ध्यान...' टीम इंडिया में आते ही धोनी ने मोहम्मद सिराज को दी थी ये सलाह
Mohammed Siraj: गेंदबाज ने बताया कि वह ट्रोलिंग का सामना किस तरह से करते हैं

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है। कुछ महीने पहले हुए इंग्लैड दौरे पर गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन जब भी उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, तो उन्हें आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हाल ही में गेंदबाज ने बताया कि वह ट्रोलिंग का सामना किस तरह से करते हैं। वहीं उनको धोनी से खास सलाह मिली थी।

द इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान मोहम्मद सिराज ने बताया कि जब वे पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए थे, तब उन्हें पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी से एक खास सलाह मिली थी, जिसने उन्हें आलोचनाओं से निपटने में मदद की।

सिराज ने बताया धोनी ने क्या कहा था

मोहम्मद सिराज ने कहा, "मुझे याद है, जब मैं पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुआ था, तब एम.एस. धोनी ने मुझसे कहा था, 'कभी किसी की बातों पर ध्यान मत देना। जब तू अच्छा खेलेगा, तो पूरी दुनिया तेरे साथ होगी और जब खराब खेलेगा, तो वही दुनिया तुझे गालियां देगी।'" धोनी की उस सलाह को सच मानते हुए सिराज ने अपने करियर में दोनों तरह के दौर देखे हैं। कभी तारीफ मिली, तो कभी कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें