Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है। कुछ महीने पहले हुए इंग्लैड दौरे पर गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन जब भी उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, तो उन्हें आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हाल ही में गेंदबाज ने बताया कि वह ट्रोलिंग का सामना किस तरह से करते हैं। वहीं उनको धोनी से खास सलाह मिली थी।