Delhi School News: केरल के बाद अब आने वाले समय में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों में भी बैकबेंचर्स शब्द अतीत की बात हो जाएगी। दिल्ली के एक स्कूल ने पीछे की लाइन में बैठने वाले 'बैकबेंचर्स' की व्यवस्था समाप्त कर दी है। स्कूल ने इस व्यवस्था से छात्रों पर पड़ रहे बुरे असर की आशंका के बीच पारंपरिक लाइन-वार बैठने की व्यवस्था को खत्म करने का कदम उठाया है। इससे पहले केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार स्कूल की क्लासों से 'बैकबेंचर्स' की अवधारणा को खत्म करना चाहेगी।