ICAI CA Result May 2025 OUT: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने रविवार (6 जुलाई) को चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल मई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। नतीजे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org एवं icai.nic.in पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in, icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर जाकर अपने रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट लिस्ट भी देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड डालना होगा।