Get App

ICAI CA Exams Postponed: बारिश और बाढ़ प्रभावित पंजाब-जम्मू सिटी में सीए फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित, जल्द आएगा परीक्षा का नया शेड्यूल

ICAI CA Exams Postponed: पंजाब और जम्मू सिटी में बारिश और बाढ़ के हालात को देखते हुए आईसीएआई ने 3 और 4 सितंबर को होने वाली सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अन्य क्षेत्रों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होंगी। यहां के लिए नया शेड्यूल जल्द आएगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 4:05 PM
ICAI CA Exams Postponed: बारिश और बाढ़ प्रभावित पंजाब-जम्मू सिटी में सीए फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित, जल्द आएगा परीक्षा का नया शेड्यूल
पंजाब और जम्मू सिटी में सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

ICAI CA Exams Postponed: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 3 और 4 सितंबर को पंजाब और जम्मू सिटी में होने वाली सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। इन राज्यों में परीक्षा स्थगित करने की यह घोषणा मंगलवार को 30 मई 2025 को जारी पहले की अधिसूचना में आंशिक संशोधन के रूप में की गई।

आईसीएआई ने अभी प्रभावित क्षेत्रों में परीक्षाओं के लिए नई तारीखें घोषित नहीं की है। इन क्षेत्रों में आईसीएआई की सीए फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षा से संबंधि कोई भी अपडेट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर जारी किया जाएगा। अत: अभ्यर्थियों को किसी भी अपडेट की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ही चेक करना चाहिए।

परीक्षा स्थगित करने का फैसला पंजाब और जम्मू के कुछ क्षेत्रों में खराब मौसम और बाढ़ के हालात को देखते हुए लिया गया है। इन हालात की वजह से सामान्य परिचालन बाधित हुआ और परीक्षा आयोजित करने में चुनौतियां पैदा हुई हैं।

आईसीएआई ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा स्थगित करने का फैसला पंजाब और जम्मू के विशिष्ट केंद्रों तक ही सीमित है। 30 मई 2025 की अधिसूचना में मौजूद अन्य सभी निर्देश अपरिवर्तित रहेंगे। वहीं, अन्य क्षेत्रों में परीक्षाएं पहले से तय योजना के अनुसार होंगी। यहां बताए गए परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत छात्रों के लिए संशोधित कार्यक्रम जल्द जारी किए जाएंगे।

इन क्षेत्रों में स्थगित हुई परीक्षा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें