भारत अमेरिकी टैरिफ का जमकर मुकाबला करने को तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय गुड्स पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद सरकार एक्सपोर्टर्स की मदद के लिए नई इनसेंटिव स्कीम पर विचार कर रही है। इस स्कीम की मदद से एक्सपोर्टर्स अमेरिका से इतर मार्केट्स में निर्यात बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इससे इंडिया के एक्सपोर्ट में डायवर्सिफिकेशन आएगा। साथ ही अमेरिकी मार्केट में इंडियन एक्सपोर्ट को होने वाले नुकसान की कुछ हद तक भरपाई होगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह बताया।