Get App

Trump Tariff : ट्रंप के टैरिफ के आगे नहीं झुकेगा भारत, सरकार निर्यातकों की मदद के लिए पेश कर सकती है खास स्कीम

Donald Trump Tariff India: भारत ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ज्यादा टैरिफ की धमकी के आगे नहीं झुकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त को इस बारे में सरकार का रूख साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि वह किसानों के हितों के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे, चाहे इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 10:15 AM
Trump Tariff : ट्रंप के टैरिफ के आगे नहीं झुकेगा भारत, सरकार निर्यातकों की मदद के लिए पेश कर सकती है खास स्कीम
इस महीने के अंत में फिर से अमेरिका और इंडिया के बीच ट्रेड डील पर बातचीत होने वाली है।

भारत अमेरिकी टैरिफ का जमकर मुकाबला करने को तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय गुड्स पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद सरकार एक्सपोर्टर्स की मदद के लिए नई इनसेंटिव स्कीम पर विचार कर रही है। इस स्कीम की मदद से एक्सपोर्टर्स अमेरिका से इतर मार्केट्स में निर्यात बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इससे इंडिया के एक्सपोर्ट में डायवर्सिफिकेशन आएगा। साथ ही अमेरिकी मार्केट में इंडियन एक्सपोर्ट को होने वाले नुकसान की कुछ हद तक भरपाई होगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह बताया।

फाइनेंस मिनिस्ट्री नई एक्सपोर्ट स्ट्रेटेजी पर कर रही विचार

एक सूत्र ने कहा, "फाइनेंस मिनिस्ट्री नई एक्सपोर्ट स्ट्रेटेजी के तहत एक स्कीम पर काम कर रही है। इस स्कीम के तहत एक्सपोर्ट्स को यूरोप, यूके, पेरू, चिली, अर्जेंटीन, ब्राजील को निर्यात बढ़ाने और एक्सपोर्ट डायवर्सिफिकेशन को प्रोत्साहित किया जाएगा। हालांकि, इस स्कीम के बारे में अंतिम फैसला ट्रेड डील (India US Trade Deal) को लेकर अमेरिका के साथ होने वाली बातचीत पर निर्भर करेगा। इस महीने के अंत में दोनों देशों के बीच फिर से डील पर बातचीत होने वाली है।"

श्रम के ज्यादा इस्तेमाल वाले सेक्टर पर होना इनसेंटिव का फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें