Get App

JNU Phd Admission 2025: ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

JNU Phd Admission 2025: जेएनयू से पीएचडी करना बहुत से छात्रों का सपना होता है। इस संस्थान से पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले शोधार्थियों के लिए अच्छी खबर है। संस्थान ने पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले की तारीख एक बार फिर से बढ़ाने की घोषणा की है। अब 28 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 7:54 PM
JNU Phd Admission 2025: ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले बहुत से छात्रों का सपना होता है जवाहर लाल नेहरू (JNU) में दाखिला लेना। ऐसे छात्रों के लिए यह खबर अहम है, क्योंकि जेएनयू ने अपने पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले की तारीख एक बार फिर से बढ़ाने की घोषणा की है। अब कैंडिडेट शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीएचडी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई, सोमवार तक कर सकते हैं।

पीएचडी में दाखिला नेट/जेआरएफ/गेट के जरिये मिलेगा। प्रवेश नियम के मुताबिक, यूजीसी नेट स्कोर को 70% वेटेज दिया जाएगा और बाकी 30% वाइवा के लिए होगा। बता दें कि गेट विधि केवल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों तक ही सीमित है। अगर आप जेएनयू में पीएचडी करने का सपना देख रहे हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें।

जेएनयू पीएचडी प्रवेश 2025 पात्रता

जेएनयू में पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं इस तरह हैं।

  • उम्मीदवार के पास कम से कम 1 साल की मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए जो कि 4 साल स्नातक डिग्री के बाद की गई हो।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें