NCERT New Textbooks for Class 8th: नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (NEP 2020) और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर टीचर एजुकेशन 2023 (NCF-SE) के तहत नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने कक्षा 8वीं के लिए नई टैक्स्टबुक्स लॉन्च की हैं। नई किताब में भारतीय वैज्ञानिक ज्ञान, आधुनिक विज्ञान और अब तक की गई खोजों को लेकर एक सेक्शन जोड़ा गया है। ये सेक्शन आधुनिक वैज्ञानिक सिद्धांतों को भारत के प्राचीन ज्ञान और खोजों के साथ जोड़ती है। इस किताब के जरिए छात्रों आधुनिक विज्ञान को भारतीय नजरिए से समझने का मौका मिलेगा।
