Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चित पहल 'परीक्षा पे चर्चा' एक महीने में सबसे अधिक लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज हुई है। अधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम के 8वें संस्करण के दौरान 3.53 करोड़ लोगों ने एक महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन कराया था। पीएम मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' पहल के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे सवाल-जवाब करते हैं।