Get App

UGC NET Answer Key 2025: यूजीसी नेट आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का आखिरी मौका आज, जानें आसान स्टेप और शुल्क डिटेल्स

UGC NET June 2025 Answer Key OUT: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराे के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को खोल दिया है। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) जून 2025 की आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑब्जेक्शन रेज कर सकते हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 11:11 AM
UGC NET Answer Key 2025: यूजीसी नेट आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का आखिरी मौका आज,  जानें आसान स्टेप और शुल्क डिटेल्स
UGC NET June 2025 Answer Key OUT: यूजीसी नेट आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की आज आखिरी तारीख है

UGC NET June 2025 Answer Key OUT: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) 2025 की आंसर की जारी कर दी है। NTA ने आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को भी खोल दिया हैयूजीसी नेट जून 2025 की आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑब्जेक्शन रेज कर सकते हैंनेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 8 जुलाई को UGC-NET 2025 के लिए आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर देगी। ऐसे में उम्मीदवारों के पास ऑब्जेक्शन दर्ज करने का आज आखिरी मौका है।

जो उम्मीदवार UGC NET जून परीक्षा में शामिल हुए हैं। और उन्हें प्रोविजनल आंसर की पर कोई आपत्ति है, तो वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति सवाल 200 रुपये का शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान (नॉन रिफंडेबल) क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI का उपयोग करके किया जा सकता है।

NTA प्रोसेसिंग शुल्क के बिना किसी भी ऑब्जेक्शन पर विचार नहीं करेगा। NTA ने 5 जुलाई को क्वेश्चन पेपर और उम्मीदवारों के जवाबों के साथ यूजीसी नेट आंसर जारी की। फिर 6 जुलाई को ऑब्जेक्शन विंडो खोली। यूजीसी नेट जून 2025 एग्जाम 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में 25 से 29 जून तक आयोजित की गई थी

आंसर की से जुड़ी बातें

फाइनल डेडलाइन: आज यानी 8 जुलाई, 2025 की शाम 5 बजे तक यूजीसी नेट आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का आखिरी मौका है

शुल्क: प्रति सवाल 200 रुपये का नॉन रिफंडेबल भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता हैबिना भुगतान या अधूरे दस्तावेजो के सबमिशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे

कैसे करें ऑब्जेक्शन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें