नीट यूजी 2025 काउंसलिंग को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (WBMCC) ने NEET UG 2025 की राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव किया है। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर तय कर दी गई है। पहले इसकी लास्ट डेट 29 अगस्त निर्धारित की गई थी। रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवारों के डाक्युमेंट वेरिफिकेशन अब 8 से 12 सितंबर तक का समय होगा। पहले डाक्युमेंट वेरिफिकेशन की डेट लास्ट डेट 30 अगस्त थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें अपनी लॉगिन डिटेल्स, जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।