बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' लगातार सुर्खियों में है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा के जरिए NDA सरकार पर हमला कर रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और नेता रोहिणी आचार्या का एक बयान भी चर्चा का विषय बन गया है। यात्रा के दौरान मीडिया ने रोहिणी आचार्या से यह सवाल पूछा कि आखिर राहुल गांधी तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं कर रहे हैं?