Get App

Bihar Assembly Election: 'अभी शादी हुई नहीं और…' तेजस्वी को CM फेस बनाने के सवाल पर भड़क गईं बहन रोहिणी आचार्य!

रोहिणी के इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। BJP और JDU ने तुरंत इस मुद्दे को पकड़ लिया है और RJD पर हमला बोल दिया। इस मुद्दे को लेकर BJP प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने हमला करते हुए कहा, "किसकी शादी और कैसी सुहागरात? महागठबंधन तो बिना दूल्हे की बारात है

Suresh Kumarअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 3:03 PM
Bihar Assembly Election: 'अभी शादी हुई नहीं और…' तेजस्वी को CM फेस बनाने के सवाल पर भड़क गईं बहन रोहिणी आचार्य!
Bihar Assembly Election: तेजस्वी को CM फेस बनाने के सवाल पर भड़क गईं बहन रोहिणी आचार्य!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' लगातार सुर्खियों में है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा के जरिए NDA सरकार पर हमला कर रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और नेता रोहिणी आचार्या का एक बयान भी चर्चा का विषय बन गया है। यात्रा के दौरान मीडिया ने रोहिणी आचार्या से यह सवाल पूछा कि आखिर राहुल गांधी तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं कर रहे हैं?

इस सवाल पर रोहिणी भड़क गईं और उन्होंने बेहद अजीबोगरीब जवाब दे डाला। उन्होंने पत्रकारों से कहा "अभी क्या चल रहा है, अभी वोटर के अधिकार की लड़ाई चल रही है। अभी शादी की बात ही नहीं चल रही, यहां सुहागरात किस के साथ मनाई जाएगी, उसकी बात चल रही है क्या? हद है भाई, अभी जो ज्यादा जरूरी है, वही काम न होगा?"

उनके इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। BJP और JDU ने तुरंत इस मुद्दे को पकड़ लिया है और RJD पर हमला बोल दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें