भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को दावा किया कि इस हफ्ते बिहार चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के खिलाफ "बेहद अपमानजनक भाषा" का इस्तेमाल किया गया था। इस कार्यक्रम विपक्षी नेताओं कांग्रेस के राहुल गांधी और RJD के तेजस्वी यादव के पोस्टर थे। आज सुबह X पर एक तीखी पोस्ट में पार्टी ने विपक्ष, यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक पर राजनीति में एक नए निम्न स्तर तक गिरने का आरोप लगाया, और कहा कि राहुल और तेजस्वी की 'वोटर अधिकार' यात्रा ने "बिहार के लोगों को अपमानित किया है (और) अपमान, घृणा और नीचता की सभी सीमाओं को पार कर दिया है"।