Get App

बिहार की रैली में प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द! BJP ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी

आज सुबह X पर एक तीखी पोस्ट में पार्टी ने विपक्ष, यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक पर राजनीति में एक नए निम्न स्तर तक गिरने का आरोप लगाया, और कहा कि राहुल और तेजस्वी की 'वोटर अधिकार' यात्रा ने "बिहार के लोगों को अपमानित किया है (और) अपमान, घृणा और नीचता की सभी सीमाओं को पार कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 2:54 PM
बिहार की रैली में प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द! BJP ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी
बिहार की रैली में प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द! BJP ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को दावा किया कि इस हफ्ते बिहार चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के खिलाफ "बेहद अपमानजनक भाषा" का इस्तेमाल किया गया था। इस कार्यक्रम विपक्षी नेताओं कांग्रेस के राहुल गांधी और RJD के तेजस्वी यादव के पोस्टर थे। आज सुबह X पर एक तीखी पोस्ट में पार्टी ने विपक्ष, यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक पर राजनीति में एक नए निम्न स्तर तक गिरने का आरोप लगाया, और कहा कि राहुल और तेजस्वी की 'वोटर अधिकार' यात्रा ने "बिहार के लोगों को अपमानित किया है (और) अपमान, घृणा और नीचता की सभी सीमाओं को पार कर दिया है"।

पार्टी ने X पर भड़कते हुए कहा, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।"

BJP ने आगे कहा, "तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया। अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं।"

सत्ताधारी दल ने आगे कहा, "तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं। यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हजार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। बेहद शर्मनाक!"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें