Alinagar Result Updates: एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में एनडीए की सत्ता में वापसी की उम्मीद की जा रही है। वहीं आज सभी प्रत्यासियों की किस्मत का फैसला होने वाला है। दरभंगा की अलीनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर की हार जीत पर बिहार की जनता ही नहीं बल्कि पूरा देश निगाहें लगाए बैठा हैं। दरभंगा जिले में विधानसभा की टोटल 10 सीटें हैं। इन सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले गए थे। दरभंगा जिले में औसतन 63.66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। जबकि अलीनगर विधानसभा सीट पर 60.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
