Get App

Alinagar Chunav Result 2025 Updates: अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर ने भारी मतों से जीत हासिल की

Alinagar Chunav Result 2025 Updates: दरभंगा की अलीनगर सीट से बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवा बनाया है। वहीं RJD प्रत्याशी विनोद मिश्रा से उनका कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस सीट पर पहले फेज में 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 5:30 PM
Alinagar Chunav Result 2025 Updates: अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर ने भारी मतों से जीत हासिल की
अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर ने भारी मतों से जीत हासिल की

Alinagar Result Updates: एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में एनडीए की सत्ता में वापसी की उम्मीद की जा रही है। वहीं आज सभी प्रत्यासियों की किस्मत का फैसला होने वाला है। दरभंगा की अलीनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर की हार जीत पर बिहार की जनता ही नहीं बल्कि पूरा देश निगाहें लगाए बैठा हैं। दरभंगा जिले में विधानसभा की टोटल 10 सीटें हैं। इन सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले गए थे। दरभंगा जिले में औसतन 63.66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। जबकि अलीनगर विधानसभा सीट पर 60.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

अगर एक्जिट पोल देखें जाए तो अलीनगर विधानसभा सीट पर महागठबंधन की आंधी आती दिख रही है। आरजेडी के उम्मीदवार विनोद मिश्रा के चुनाव जीतने की ज्यादा उम्मीद हैं। वहीं इस सीट पर एनडीए के बीजेपी से मैथिली ठाकुर और राजद के ब्राह्मणों के कद्दावर नेता विनोद मिश्रा के कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। किसकी हार और किसकी जीत होगी, इसका आज फैसला हो जाएगा।

05:25

अलीनगर सीट पर जीतीं मैथली ठाकुर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें