Get App

Bihar Election Result 2025: मुकेश सहनी का डिप्टी CM बनने का सपना रह गया धरा का धरा, VIP एक भी सीट नहीं जीत पाई - जानिए क्यों मिली करारी हार

Bihar Election Result 2025: मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) बिहार विधानसभा 2025 में एक भी सीट नहीं जीत पाई। मुकेश सहनी ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली। कई सीटों पर वे दूसरे स्थान तक पहुंचे, लेकिन जीत की दूरी पार नहीं कर पाए

Suresh Kumarअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 7:36 PM
Bihar Election Result 2025: मुकेश सहनी का डिप्टी CM बनने का सपना रह गया धरा का धरा, VIP एक भी सीट नहीं जीत पाई - जानिए क्यों मिली करारी हार
Bihar Election Result 2025: मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) एक भी सीट नहीं जीत पाई

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं। इस बार NDA ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है, जहां BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और JDU दूसरे नंबर पर रही। लेकिन दूसरी ओर 'महागठबंधन' के घटक दलों का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को हुआ, जो एक भी सीट जीतने में नाकाम रही।

मुकेश सहनी, जिन्हें महागठबंधन ने डिप्टी CM का चेहरा घोषित किया था, इस चुनाव में अपना प्रभाव जमाने में पूरी तरह असफल रहे। उन्होंने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली। कई सीटों पर वे दूसरे स्थान तक पहुंचे, लेकिन जीत की दूरी पार नहीं कर पाए।

कौन-कौन से उम्मीदवार कितने पीछे रहे?

बिहपुर से VIP प्रत्याशी अर्पणा कुमारी को 61,433 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहीं। कटिहार सीट से सौरभ कुमार अग्रवाल ने अच्छा मुकाबला किया, लेकिन 78,101 वोट लेकर वे भी दूसरे स्थान पर रहे। केसरिया से वरुण विजय 61,852 वोट लाए, मगर जीत नहीं सके। वहीं औराई सीट से भोगेंद्र सहनी मैदान में थे, लेकिन वे भी 46,879 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर ही रहे। इसके अलावा बरूराज सीट से राकेश कुमार भी 67,827 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अन्य सीटों पर भी VIP उम्मीदवार या तो दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन जीत का खाता नहीं खोल सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें