Bihar Assembly elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अंतिम वोटर लिस्ट मंगलवार को सामने आ गई है। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज मंगलवार (30 सितंबर 2025) को आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश कर दी है। आंकड़ों के मुताबिक, फाइनल वोटर लिस्ट से कुल 48 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जबकि 21 लाख नए लिस्ट में जोड़े गए हैं। आगामी विधानसभा चुनावों में अब कुल 7.41 करोड़ वोटर, वोटिंग करेंगे।
वहीं चुनाव आयोग द्वारा फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के साथ ही बिहार चुनावी तैयारियां और तेज हो जाएंगी। जल्दी ही चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है।
आपको बता दें बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR की प्रक्रिया जून 2025 में शुरू हुई थी, जिसमें सभी 7.89 करोड़ मौजूदा मतदाताओं को फॉर्म दोबारा भरने का निर्देश दिया गया था। ड्राफ्ट सूची 1 अगस्त को जारी की गई थी। जिसमें 7.24 करोड़ नाम थे और 65 लाख नाम हटा दिए गए थे।
जल्द होगा बिहार चुनाव के तारीखों का ऐलान
बिहार चुनाव 2025 को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेगी। इस दौरान आयोग बिहार में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा। अधिकारियों के अनुसार, दौरे में मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ दोनों निर्वाचन आयुक्त भी मौजूद रहेंगे और वे राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में नवंबर 2025 में चुनाव होना तय है। माना जा रहा है कि पटना दौरे के बाद किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।