Get App

Bihar Elections 2025: बिहार में वोटर लिस्ट जारी, SIR के बाद चुनाव आयोग ने जारी किया फाइनल डेटा

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन SIR की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज मंगलवार (30 सितंबर 2025) को आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश कर दी है। जानकारी के मुताबिक नए वोटर लिस्ट में लगभग 7.41करोड़ वोटरों के नाम शामिल हैं। जिसमें 21 लाख नए वोटर्स शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 5:57 PM
Bihar Elections 2025: बिहार में वोटर लिस्ट जारी, SIR के बाद चुनाव आयोग ने जारी किया फाइनल डेटा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अंतिम वोटर लिस्ट मंगलवार को सामने आ गई है।

 Bihar Assembly elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अंतिम वोटर लिस्ट मंगलवार को सामने आ गई है। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज मंगलवार (30 सितंबर 2025) को आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश कर दी है। आंकड़ों के मुताबिक, फाइनल वोटर लिस्ट से कुल 48 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जबकि 21 लाख नए लिस्ट में जोड़े गए हैं। आगामी विधानसभा चुनावों में अब कुल 7.41 करोड़ वोटर, वोटिंग करेंगे।

वहीं चुनाव आयोग द्वारा फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के साथ ही बिहार चुनावी तैयारियां और तेज हो जाएंगी। जल्दी ही चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें