Get App

Bihar Election 2025: महागठबंधन पर PM मोदी का बड़ा अटैक, कहा - 'कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर आरजेडी ने CM पद चोरी किया'

Bihar Assembly Elections 2025 : पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद पर राजद के उम्मीदवार का नाम तय हो। लेकिन, राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया। फिर जबरन सीएम पद की घोषणा करवाई गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 3:11 PM
Bihar Election 2025: महागठबंधन पर PM मोदी का बड़ा अटैक, कहा - 'कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर आरजेडी ने CM पद चोरी किया'
चुनावी रैली में महागठबंधन पर PM मोदी का बड़ा अटैक

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। वहीं पहले चरण के फेज के मतदान के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस औप पाकिस्तान दोनों अभी तक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भूल नहीं पाए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आरा में रैली करते हुए मोदी ने गांधी परिवार को कांग्रेस का “शाही परिवार” कहा। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे, तब कांग्रेस के शाही परिवार की नींद उड़ गई थी। उन्होंने आगे कहा कि आज भी पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार नेता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बाहर नहीं निकल पाए हैं।

महागठबंधन पर PM मोदी का बड़ा अटैक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि RJD किसी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए। लेकिन RJD ने दबाव डालकर यह पद अपने उम्मीदवार के लिए तय करवा लिया। उनके मुताबिक, RJD और कांग्रेस के बीच अंदरूनी तनाव बहुत ज़्यादा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कई मांगों को चुनावी घोषणा पत्र में जगह नहीं मिली है। दोनों पार्टियों के बीच चुनाव से पहले ही इतनी नाराज़गी है, तो चुनाव के बाद उनका साथ रहना और भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि RJD और कांग्रेस एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते और जनता भी इन पर भरोसा नहीं कर सकती। चुनाव के बाद ये एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नज़र आएंगे।

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद पर राजद के उम्मीदवार का नाम तय हो। लेकिन, राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया। फिर जबरन सीएम पद की घोषणा करवाई गई।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें