Get App

VIDEO: राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे आया पुलिस का जवान, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुआ ये हादसा

Voter Adhikar Yatra : वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के खिलाफ 'वोटर अधिकार यात्रा' में आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा, 'आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाइए और राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 2:38 PM
VIDEO: राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे आया पुलिस का जवान, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुआ ये हादसा
राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं।

Voter Adhikar Yatra : बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं। वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के खिलाफ 'वोटर अधिकार यात्रा' के तीसरे दिन राहुल गांधी गयाजी से नवादा पहुंचे। वहीं इस यात्रा के तीसरे दिन एक घटना घट गई। बता दें कि नवादा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी आ गया। वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने खींचकर पुलिसकर्मी को बाहर निकाला। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पुलिसकर्मी के बारे में जानकारी ली।

वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के खिलाफ 'वोटर अधिकार यात्रा' में आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा, 'आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाइए और राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री।' वहीं, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मंगलवार को भी कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर हमला जारी रखा और चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र और बिहार में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने पर 'वोट चोरी' के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तेजस्वी पर साधा निशाना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें