Get App

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में बुजुर्गों, दिव्यांगों और पत्रकारों को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की मिलेगी सुविधा, ECI का बड़ा फैसला

Bihar Election 2025: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की 121 सीटों पर 6 नवंबर को जबकि शेष 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 5:07 PM
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में बुजुर्गों, दिव्यांगों और पत्रकारों को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की मिलेगी सुविधा, ECI का बड़ा फैसला
Bihar Election 2025: मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे

Bihar Election 2025: निर्वाचन आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, पत्रकारों और सर्विस वाले मतदाताओं को डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा देने की घोषणा की है। चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 60 (C) के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांग मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

बयान के अनुसार ऐसे मतदाताओं को अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर 'फॉर्म 12 डी' के जरिए अपने बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) के माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके बाद मतदान दल उनके घर जाकर उनके वोट लेंगे। 

चुनाव आयोग ने बताया कि फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य, बिजली, ट्रैफिक, एम्बुलेंस, प्लेन तथा लंबी दूरी की सरकारी परिवहन सेवाओं जैसे आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी भी अपने विभाग के नामित नोडल अधिकारी के माध्यम से डाक मतपत्र के वास्ते आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा, निर्वाचन आयोग ने मतदान दिवस पर कवरेज के लिए अधिकृत मीडिया कर्मियों को भी आवश्यक सेवाओं के चलते अनुपस्थित मतदाता की कैटेगरी शामिल किया है, जिससे वे भी डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें