शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कपल को विदेश यात्रा की अनुमति देने से पहले 60 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया है। यह मामला 14 अगस्त 2025 को जुहू पुलिस थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें व्यापारी दीपक कोठारी ने दावा किया कि उन्होंने 2015 से 2023 के बीच अपनी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए करीब 60 करोड़ रुपये दिये, जो निजी लाभ के लिए उपयोग किए गए।