बिहार विधानसभा चुनाव में अब करीब छह महीने बाकी रह गए हैं, लेकिन चुनावी रुझानों पर नजर रखने वाली एजेंसी C-Voter एक सर्वे किया और पता लगाने की कोशिश की कि मु्ख्यमंत्री के रूप में राज्य की जनता की पहली पसंद कौन है। इस सर्व से पता चला है कि JDU नेता और मौजूदा CM नीतीश कुमार अगले बिहार चुनाव के लिए पहली पसंद नहीं हैं। नीतीश कुमार बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति हैं और वे लगातार 10 सालों से मुख्यमंत्री हैं।