बिहार चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर यानी आज होनी है और उससे पहले राज्य की सियासत पूरी तरह गर्मा गई है। राजधानी पटना की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह माहौल चुनावी जंग जैसा हो चुका है। एग्जिट पोल के आने के बाद दोनों ही राजनीतिक खेमों ने अपने-अपने पक्ष में हवा बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। कुछ सर्वे एनडीए और नीतीश कुमार की वापसी के संकेत देते दिखे, तो एक सर्वे में महागठबंधन और तेजस्वी यादव को बढ़त में बताया गया है। इन्हीं मिलेजुले रुझानों के बीच दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी जीत को लेकर भरोसा जताना शुरू कर दिया है।
