Get App

Bihar Election Result 2025: रिजल्ट से पहले पोस्टर की टक्कर, नीतीश–तेजस्वी ने बढ़ाया सियासी घमासान

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव की काउंटिंग 14 नवंबर को है और उससे पहले पटना में सियासी तापमान तेज हो गया है। एग्जिट पोल के मिले-जुले रुझानों के बीच दोनों पक्ष अपनी जीत का दावा करते हुए पोस्टरों और बयानों के जरिए माहौल अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश में जुटे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 8:21 AM
Bihar Election Result 2025: रिजल्ट से पहले पोस्टर की टक्कर, नीतीश–तेजस्वी ने बढ़ाया सियासी घमासान
Bihar Election Result 2025: दोनों ओर से डिजिटल नेट हमले तेज हैं, और असली तस्वीर अब 14 नवंबर की काउंटिंग में सामने आएगी।

बिहार चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर यानी आज होनी है और उससे पहले राज्य की सियासत पूरी तरह गर्मा गई है। राजधानी पटना की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह माहौल चुनावी जंग जैसा हो चुका है। एग्जिट पोल के आने के बाद दोनों ही राजनीतिक खेमों ने अपने-अपने पक्ष में हवा बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। कुछ सर्वे एनडीए और नीतीश कुमार की वापसी के संकेत देते दिखे, तो एक सर्वे में महागठबंधन और तेजस्वी यादव को बढ़त में बताया गया है। इन्हीं मिलेजुले रुझानों के बीच दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी जीत को लेकर भरोसा जताना शुरू कर दिया है।

रातों-रात पोस्टरों की भरमार होने से पटना की दीवारें भी इस टकराव की गवाह बन गई हैं। हर पार्टी अपने नेता को सामने रखकर माहौल अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश में जुटी है, जबकि मतदाता नतीजों का इंतजार कर रहा है कि आखिर राज्य की कमान किसके हाथ में जाएगी।

पटना में पोस्टर वॉर: 'टाइगर जिंदा है' बनाम 'अलविदा चाचा'

मतगणना से पहले पटना की दीवारें पोस्टरों से पट गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें